परिवहन मंत्री गडकरी के पिछले सीट बेल्ट नियम पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष का सुझाव

कल्याण ।। सड़कों पर हो रही वाहनों की दुर्घटना के मद्देनजर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब कार में यात्रा करने वाले पीछे बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य करने का आदेश पारित किया है जो इस नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा उस पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाने का निर्देश दिया गया है जिसे कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष लालचंद तिवारी ने लोगो की जेबो पर अतिरिक्त भार बताते हुए दूसरा रास्ता अपनाने की बात कही ।

गौरतलब हो कि आए दिन कहीं ना कहीं वाहन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं जिनमें कई लोगों की मृत्यु तक हो जाती है इस घटना को कम करने और लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से परिवहन मंत्री द्वारा पहले से ही ड्राइवर व उसके बगल में बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया था परंतु पीछे बैठकर यात्रा करने वालों के लिए अभी तक कोई भी नियम नहीं बनाए गए थे उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह आदेश पारित किया है कि अब उन्हें भी सीट बेल्ट लगाकर बैठना होगा यदि पीछे बैठे यात्री सीट बेल्ट लगाए हुए नहीं पाए जाएंगे तो उन पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगेगा परिवहन मंत्री गडकरी का कहना है कि यह नियम लोगों की जान की सुरक्षा हेतु बनाई गई है ताकि दुर्घटना होने के बाद उन्हें बचाया जा सके और वे अपनी जान ना गवाएं परंतु लोग सरकार के इस नियम का पालन नहीं करते हैं और दुर्घटना होने के पश्चात उनकी जान भी चली जाती है इसलिए सभी कार सवार इस नियम का कड़ाई से पालन करें यह सुनिश्चित करने के लिए उनके ऊपर जुर्माना लगाने का आदेश भी दिया गया है ।

वही कल्याण के कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष लालचंद तिवारी का कहना है कि यह नियम सिर्फ आम जनता के जेबो पर अतिरिक्त भार डालने के लिए बनाया गया है अब पिछली सीट बेल्ट पर साउंड के लिए बजर लगाने का भी खर्चा आम जनता करे यदि सही में परिवहन मंत्री गडकरी को लोगो के जीवन की चिंता है तो जगह जगह स्पीड जाच कैमरे लगाए और गलती करते पाए जानेवालों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाए वाहनों में स्पीड लिमिट रखी जाए जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगा जो कि हाल में टी परमिट की गाड़ियों में किया गया है उनकी स्पीड लिमिट 80 तक ही रखी गयी है जिससे दुर्घटना के मामले कम भी हुए है ऐसा कुछ प्राइवेट वाहनों के लिए भी किया जाय इससे जनता के जेबो पर अतिरिक्त भार भी नही आएगा और उनकी सुरक्षा भी होगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट