
शांतिनगर में महिला पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2025
- 118 views
भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर इलाके में एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात 30 जुलाई की शाम पौने आठ बजे, यश होटल के सामने, शंकर मंदिर के पास, केजीएन चौक क्षेत्र में घटी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता शाहजादी बानो जोगिंदर कुमार जो पैकेजिंग फैक्ट्री में काम करती हैं, रोज की तरह सब्जी लेने जा रही थीं। उसी दौरान आरोपी जोगिंदर चंद्रर कुमार जो पीड़िता के ही इलाके में रहता है, ने रास्ते में रोककर पैसे मांगे। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया और कहा कि "मेरे पास पैसा नहीं है, कहां से दूं?", तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए पास में रखा चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया। चाकू से किए गए वार से महिला की पीठ और बाजू में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।शांतिनगर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1),352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर