जिला पदाधिकारी ने पानापुर पंचायत तथा बाजार समिति का किया निरीक्षण


कैमूर ।।  जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मोहनिया प्रखंड के पानापुर पंचायत एवं साथ में बाजार समिति का किया निरीक्षण। बता दें कि जिला पदाधिकारी के आने की सूचना जैसे ही  पानापुर पंचायत के लोगों को तथा मोहनिया बाजार समिति  के कर्मियों को लगी सभी लोग सतर्क हो गए । सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने अपने जगह पर अपने काम में लग गए ।नीरक्षण के दौरान सबसे पहले जिला पदाधिकारी ने पानापुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव का निरीक्षण किया । लक्ष्मीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में बैठकर शिक्षा के गुणवत्ता को परखा तथा विद्यालयों के शिक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिया। साथ में उसी गांव के वार्ड 2 में चल रहे गली नली योजना का भी निरीक्षण और उनके द्वारा किया गया तथा कई निर्देश दिए गए। वही  उसी वार्ड में  कमियों को दूर करने के लिए जल नल के द्वारा जलापूर्ति में कमियो को देख कर अधिकारियों को सतर्क किया तथा छूटे  हुए घर को यथाशीघ्र पानी पहुंचाने का कड़ा निर्देश दीया । वही गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चे निरीक्षण के क्रम में अपने ड्रेस में मिले साथ ही एक बच्चे का अन्नप्राशन भी जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा कराया गया ।पंचायत में चल रहे वृक्षारोपण कार्य की भी जांच पड़ताल की और देखा सही रूप से वृक्षों के रख रखवाली के लिए भी निर्देश उनके द्वारा दिया गया। लौटने के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा मोहनिया बाजार समिति का निरीक्षण किया गया जिसमें आम नगर पालिका निर्वाचन 2022 के लिए निमित वज्रगृह मतगणना हाल से संबंधित तैयारियां की भी जायजा ली गई  तथा मरम्मती और साफ-सफाई के लिए जो काम हो रहा है उसे समय पर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता और भवन विभाग के पदाधिकारियों को दीया। जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान साथ में अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया पुलिस पदाधिकारी मोहनिया  कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भवन विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट