अनुप्रिया पटेल के निर्धारित लक्ष्य एक करोड़ सदस्य बना कर दिखाएंगे कार्यकर्ता- डॉ. जमुना प्रसाद सरोज

 जौनपुर ।। अपना दल एस पार्टी कार्यालय वाजिदपुर जौनपुर में विशाल सदस्यता कयान की शुरुआत सर्वप्रथम राष्ट्रीय कमेटी के राष्ट्रीय सचिव  पप्पू माली  को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी मंडल के सदस्यता प्रभारी एवं पूर्व विधायक  व  वाराणसी मंडल के सदस्यता प्रभारी डॉ. जमुना प्रसाद सरोज  द्वारा सदस्यता दिला कर की गई। मुख्य अतिथि ने पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल  के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा निर्धारित एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य सभी कार्यकर्ता मिलकर अवश्य पूरा करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि अपना दल एस पार्टी पूरे देश में विशाल सदस्यता अभियान चलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी जिसमें  पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा निर्धारित एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।उन्होंने  कहा कि  जनपद जौनपुर संगठन में पहले ही दिन 787 सक्रिय सदस्य बना दिए गए हैं आगामी 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्य एवं साधारण  सदस्य बनाए जाएंगे ।राष्ट्रीय महासचिव ने बताया हम अपने नेता को आशा और विश्वास दिलाते हैं कि हमारे कार्यकर्ता एक करोड़ से अधिक  सक्रिय सदस्य बना कर दिखाएंगे ।

विशिष्ट अतिथि व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा कि  हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर गरीबों ,पिछड़ों, दलितों और शोषित वर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त होने पर पार्टी का कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है जिसके परिणाम स्वरूप पूरे देश में एक बड़ी पार्टी के रूप में अपना दल एस  भविष्य में उभर कर सामने आएगी। राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा  कि अनुप्रिया पटेल जिस प्रकार से गरीबों पिछड़ों जरूरतमंदों के अधिकारों सहित उनके हितों का मुद्दा लोकसभा में उठाती हैं। आज पूरा देश उनके योगदान और विकासवादी विचारधारा से पूर्ण रूप से प्रभावित है । आने वाले दिनों में उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि देशवासियों के लिए आशा की एक किरण साबित होगी। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व मड़ियाहूं के विधायक डॉ आरके पटेल ने कहा कि पार्टी की प्रथम सीढ़ी साधारण सदस्य होते हैं और सक्रिय सदस्य होते हैं। इसलिए हम सबका पूरी जिम्मेदारी है अपने पार्टी के लिए अपने संगठन के लिए ज्यादा से ज्यादा साधारण एवं सक्रिय सदस्य बनाकर जनपद जौनपुर में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने अपने समापन भाषण में कहा कि आज पार्टी की सक्रियता और छवि से विपक्षी पार्टियां सपा बसपा और कांग्रेस पूरी तरह से बौखलाई हुई हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त हो गया है जिससे वह पार्टी छोड़कर अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण करके सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर अपना दल एस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी  गुरुदीन यादव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ कर अपना दल एस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मान सिंह पटेल  ने किया।

तत्पश्चात सभी निवर्तमान प्रदेश के पदाधिकारियों  एवं जिले के पदाधिकारियों को बारी बारी से सदस्यता दिलाई गई एवं एवं हर विधानसभा को अपना दल संगठन चार भागों में विभाजित कर  जोन अध्यक्ष नामित किया है ।जोन अध्यक्ष का सदस्यता प्रभारी राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों को बनाया गया है। सभी जोन प्रमुख को एक एक,जोन मे कम से कम 25 सक्रिय सदस्य बनाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लाल प्रकाश पाल, गोकर्ण पटेल, विनोद यादव , सुरेंद्र नाथ योगी , अमरनाथ सरोज ,ओम प्रकाश जायसवाल ,  राम पटेल ,सूरज पटेल, जय प्रकाश पटेल, डॉ नरेंद्र पटेल , हरिराम वर्मा , रामसमुझ गौतम , अनिल जायसवाल , भैया लाल पटेल , अंबिका प्रसाद मौर्या , रजनीकांत दुबे , जय शंकर जायसवाल , अजीत पटेल  आदि लोग उपस्थित रहे  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट