
इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व छात्र सूरज विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया में 4843 वीं रैंक हासिल करके देश में लहराया परचम
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 11, 2022
- 444 views
जौनपुर ।। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व छात्र व विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला के देनुआ ( उसरौली) गांव के सूरज विश्वकर्मा पुत्र इंद्र पति ने नीट में ऑल इंडिया की 4843 वीं रैंक हासिल करके पूरे देश में परचम लहराया है। इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। तमाम विषम परिस्थितियों से जूझते हुए, आर्थिक तंगी ,अभावग्रस्त जिंदगी की चुनौती का सामना करते हुए सूरज ने यह सफलता हासिल की है। ऐसे छात्र ने चुनौतियों का डटकर सामना करके, संघर्ष ,कठिन मेहनत के परिणाम स्वरूप यह सफलता हासिल की जो तमाम समस्या ग्रस्त छात्रों के लिए मिसाल साबित हो रहा है। एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस छात्र ने यह सफलता स्वाध्याय से घर पर अध्ययन करके प्राप्त की इसके लिए किसी बड़े संस्थान से कोई कोचिंग नहीं की। इस उपलब्धि पर गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार और प्रतिभाशाली छात्र ने विद्यालय परिवार तथा अपने माता-पिता के मस्तक को गर्व से ऊंचा कर दिया है।प्रबंधक ने उसकी कठिन मेहनत ,लगन और संघर्षशील स्वभाव की सराहना की।
पूर्व प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त डॉ रणजीत सिंह ने इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभाएं किसी बाधा की मोहताज नहीं होती हैं। वह एक बेहद संघर्षशील विनम्र और कुशाग्र बुद्धि का छात्र था जो हमेशा कक्षा में उपस्थित रहता था। उसकी प्रतिभा के सभी शिक्षक कायल थे । मुझे उम्मीद थी कि वह यदि नीट में बैठता है तो उसे चयनित होने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। डॉ सिंह ने उसे सभी छात्रों का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र जो अपने आप को असहाय, आर्थिक दृष्टि से कमजोर समझते हैं उनके लिए यह छात्र मिसाल बन गया है । कठिनाइयों का सामना करके प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने का सपना देखने वाले छात्र हिम्मत ना हारे क्योंकि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती. ........। कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र तथा उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस सफलता का श्रेय छात्र ने अपने माता- पिता, प्रबंधक द्वारा अनुकूल माहौल स्थापित करने, पूर्व प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन तथा शिक्षकों के तप त्याग और समर्पित होकर अध्यापन को दिया है।गौरतलब है कि कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई इसी कॉलेज से हुई। सन 2016 में हाई स्कूल तथा 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। वह हमेशा कक्षा में स्थान
रिपोर्टर