
महिला पर धारदार हथियार से हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2022
- 440 views
भिवंडी।। पुराने झगड़े को लेकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला करने की घटना नारपोली के साठेनगर में घटित हुई है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी होने के नाते उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली क्षेत्र के साठे नगर, रामनगर की रहने वाली किरण माने का गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान स्थानीय अपराधी वैभव गोपाल पवार के महिला दोस्त से झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। जिससे नाराज़ होकर वैभव गोपाल पवार ने किरन माने से झगड़ा कर मारने की धमकी दी थी। दूसरे दिन आरोपी वैभव पवार ने किरन की पत्नी कौशल्या व भाभी कविता से फिर बहस कर झगड़ा करने लगा। इस दरमियान आरोपी वैभव पवार ने किरण के भाभी कविता माने पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। किरण के भाई रवींद्र माने की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने वैभव पवार के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि वैभव पवार रिकॉर्ड में अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है और पहले भी बांड पर रिहा हो चुका है। इस बीच इलाके में गुंडागर्दी की घटनाओं में बढ़ोतरी से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।
रिपोर्टर