
नौकर ने किया 12 लाख रूपये का माल चोरी, चोरी व सेंधमारी के दो मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2022
- 435 views
भिवंडी।। भिवंडी के गोदामों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। चोरी व सेंधमारी की दो घटनाएं होने से गोदाम मालिकों में अपने माल को लेकर चिंता व्याप्त है। इस चोरी कांड में दपोडा स्थित एक गोदाम में काम करने वाले दो नौकरों ने मिलकर 12 लाख रूपये कीमत के
एल्युमीनियम चोरी का भी समावेश है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी वसंत मिश्रीलाल भंसाली का ग्लोबल कंपाउंड, दापोडा गांव में भंसाली एल्युमिनियम नाम का एक गोदाम है। इस गोदाम में भिवंडी निवासी निखिल चंद्रकांत शेलार और कुर्ला मुंबई निवासी दिनेश गोविंद नारायण व्यवस्थापक के रूप में काम करते थे। दोनों कर्मचारियों ने आपसी सांठगाठ कर जून से अगस्त महीने के बीच साढ़े तीन टन एल्युमिनियम चोरी कर लिया। जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 12 लाख रूपये है।वसंत भंसाली की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने निखिल शेलार और दिनेश नारायण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी के दूसरे मामले में गोदाम का शटर तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति ने लगभग गोदाम से 68,000 रुपये का सामान चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। मानकोनी नाका परिसर में इंडियन कॉरपोरेशन वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स में सिन्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक गोदाम है। गणेश विसर्जन में पुलिस व्यस्त होने के कारण, अंधेरे का फायदा उठाकर गोदाम के पीछे लगे शटर का दरवाजा उठाकर अज्ञात चोर ने गोदाम में प्रवेश किया और 68 हजार रुपये मूल्य की विभिन्न कंपनियों का बिजली का सामान, वॉकर, तैयार कपड़े, खाने-पीने का सामान, डायफर और अन्य बहु-उत्पाद सामान चोरी कर लिया। हैदर अली अब्दुल हमीद शेख द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर