पोगावं फाटा से वडपे बायपास तक खड्डेमय रास्ते की दुरुस्ती की मांग

भिवंडी । भिवंडी शहर से जाने वाला मुंबई - आग्रा राष्ट्रीय महामार्ग क्र.३ पर पोगांवफाटा से वडपे पुलिस चौकी तक ४ कि.मी.लंबे रास्ते की दुर्दशा हुुई है। जिस कारण  वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है तथा प्रतिदिन खड्डेमय प्रवास से नागरिक परेशान हैं। इसलिए नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उक्त मुख्य रास्ते को तत्काल दुरुस्त किया जाए अन्यथा रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी राष्ट्रवादी काँग्रेस के तालुका अध्यक्ष गणेश आत्माराम गुलवी ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग  के अधीक्षक अभियंता आर.टी. पाटिल को ज्ञापन देकर किया  गया है। इसी प्रकार ज्ञापन में कहा कि उक्त रास्ते के दुरुस्ती का काम सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी को दिया है।परंतु यह कंपनी द्वारा दुर्लक्ष करते हुए उक्त रास्ता दुरुस्ती का काम आधा अधूरा कर केे छोड दिया है। इस प्रकार का आरोप गणेश गुलवी ने लगाया है।गौरतलब है कि रास्ते पर बडे पैमाने पर खड्डे होने के कारण गणेशोत्सव पर्व के दौरान भिवंडी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिससे जल्दबाजी में जागे  अधिकारियों ने तात्पुरता स्वरूूूप में मलमपट्टी कर खड्डे भर दिए थे।परंतु  पुुनः इस रास्ते  पर असंख्य खड्डे हो गए हैं परिणामस्वरूप यह रास्ता खराब हो गया है।उक्त  रास्ते की दुरुस्ती दिवाली पर्व के पूर्व किया जाए।इस खराब रास्ते के कारण स्थानिक नागरिक,विद्यार्थी ,महिलाओं व वृद्धों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है।खड्डों के कारण  सडक दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है जिससे जनहानि होने की शंका बनी हुई है।उक्त रास्ता दुरुस्ती के लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा दुर्लक्ष के कारण स्थानिक नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।इसलिए नागरिकों की भावना को ध्यान में रखते हुए  सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा रास्ते के खड्डे को  भरकर महामार्ग अविलंब दुरुस्त करें अन्यथा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी भिवंडी (ग्रामीण) द्वारा रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा इस प्रकार की चेतावनी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के भिवंडी (ग्रामीण) अध्यक्ष गणेश आत्माराम गुलवी ने ज्ञापन के माध्यम से दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट