17 सितंबर स्वच्छता दिवस पर नदी किनारा व वाराला तालाब परिसर की होगी सफाई, युवा व सामाजिक संगठना का सहयोग जरूरी - आयुक्त विजय कुमार म्हसाल

भिवंडी।। स्वच्छ भारत अभियान नागरी 2.o साल पहले और स्वच्छ भारत अभियान के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, नई दिल्ली 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छ अमृत महोत्सव मनाएगा। इस कार्यक्रम के तहत इंडियन स्वछता लीग, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन होने के नाते इस दिन सेवा दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा। इस प्रकार की जानकारी पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने आज हुए एक महत्वपूर्ण बैठक के दरमियान अधिकारियों को दी है। बैठक के दरमियान उन्होंने कहा कि इस लीग में स्वच्छता पर प्रतियोगिता होगी। स्वच्छता का स्थायी स्वामित्व लेने के लिए विभिन्न युवा समूहों को बड़े पैमाने पर एकत्रित करने, शहर को कचरा मुक्त दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए वाराला तालाब परिसर, गार्डेन, पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस सामाजिक कार्यक्रम में युवा क्लब, एन एस एस,एनसीसी व विभिन्न सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागी हो सकते है। भिवंडी शहर की टीम का नाम *भिवंडी ब्रिगेड* है।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं एवं स्वयंसेवकों का पंजीकरण क्यूआर कोड के माध्यम से होना अनिवार्य है।  इस संबंध में पालिका के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते है। इच्छुक स्वयंसेवक 12 से 17 सितंबर शाम 6 बजे तक पंजीकरण करवा सकते है। वाराल देवी मंदिर परिसर व उद्यान निश्चित किया गया है। इस स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को भाग लेने और शहर की रेटिंग बढ़ाने का आह्वान पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट