वेहले ग्रामपंचायत स्थित महिलाओं को उज्वला योजना द्वारा निशुल्क गॅस सिलेंडर का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2018
- 520 views
भिवंडी । देश के प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता को समृद्ध बनाने के लिए विविध योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अनुसार महिलाओं को धुुआंसे मुक्ति मिले इसलिए निशुल्क उज्वला गॅस योजना लागू किया गया है। उक्त योजना का करोड़ों परिवार को लाभ हुआ है। केंद्र सरकार की योजना का लाभ गरीब परिवारों को हो व यह योजना गरीबों के घर तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेें इस प्रकार का आवाहन भाजपा नेतृत्व ने किया है। इसी क्रम में वेहले गावं के पूर्व सरपंच संतोष भोईर ने गांव के दस परिवार को उज्वला गॅस योजना अंतर्गत निशुल्क गॅस-सिलिंडर उपलब्ध कराया है।वेहले ,भाटाले स्थथित महिलाओं को चूल्हा के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व सरपंच संतोष भोईर ने उक्त योजना के लिए लगने वाले दस्ताावेज स्वयं जमा करके हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसके अनुसार लाभार्थी शर्मिला अशोक माली,सुमित्रा सत्यवान माली,संताबाई धर्मा पाटिल,सखुबाई किशोर पाटिल,रुपीबाई सुरेश भोईर,सुंदरा वृक्षण भोईर,बाईबाई सोपान मुकादम,ललिता गणेश पाटिल,कचरुबाई जगन पाटिल,शांताबाई गुरुनाथ मुकादम आदि दस महिलाओं के परिवार को निशुल्क गॅस सिलिंडर उपलब्ध कराया है।उक्त कार्यक्रम में भिवंडी पंचायत समिति की पूर्व सभापति मनिषा भोईर , पूर्व सरपंच गणेश पाटिल,जगदीश म्हात्रे,पुलिस पाटिल शहाजी भोईर,राम म्हात्रे,जयेश भोईर,धर्मा पाटिल आदि सहित महिला व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।


रिपोर्टर