दाभाड जि.प.गट में पेवर ब्लाॅक व डांबरीकरण रास्ते का भूमिपूजन संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2018
- 407 views
भिवंडी । भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के कार्यसम्राट सांसद कपिल पाटिल के मार्गदर्शन में ठाणे जि.प.सदस्य दयानंद पाटिल व लाप ग्रामपंचायत सरपंच निधि निलेश पाटिल के अथक प्रयासों से दाभाड गट के लाप ग्रामपंचायत सीमांतर्गत विविध विकास कार्यों का प्रशासकीय मान्यता प्राप्त होने के बाद रविवार को ६ लाख रुपये की लागत से दो पेवर ब्लाॅक रास्ता व जिला परिषद की निधि से ३५ लाख रुपये की लागत से पाईपलाईन से लाप खुर्द व घोलबांव डांबरीकरण रास्ते का भूमिपूजन जि .प.सदस्य दयानंद पाटिल की उपस्थिति में बडे उत्सााहके साथ किया गया।उक्त अवसर पर पं.स.सदस्य गुरुनाथ जाधव,भाजपा युवा नेता निलेश पाटिल,उपसरपंच सदानंद भोईर,ग्रा.पं.सदस्या प्रतिभा माली,सुरेखा पाटिल,एकनाथ पाटिल,प्रणाली पाटिल व सुरेखा ढाक आदि सहित ग्रामीण व युवा वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर