48 घंटे बाद मिला नाले में डूबा युवक का शव

भिवंडी।। भिवंडी शहर में हुई मूसलाधार बारिश में बिजली डिस्कनेक्ट करने गये टोरेंट पाॅवर कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी औबैदूर रहमान शुक्रवार  नाले में गिरने से डूब गया था। जिसका शव दो दिन बाद आज रविवार को सुबह 11 बजे के करीब घटना स्थल से मात्र 100 मीटर के दूरी पर नाले में मिला है। बतादें कि शांतिनगर के रहमत पुर निवासी टोरेंट पाॅवर कंपनी के एक निजी ठेकेदार के यहाँ बिजली मरम्मत का काम करता था। शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश में कांबा गांव के नजदीक नाले के पास लगा ट्रांसफार्मर की बिजली खंडित करने के लिए गया हुआ था। इस दरमियान तेज बारिश हो रही थी। जिसके कारण नाले का पानी भी बढ़ गया था। नीचे पानी भरने के कारण वह काफी देर तक बिजली के तारों पर लटका रहा। किन्तु ठेकेदार के पास उसके बचाव में किसी प्रकार की साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वह नाले के तेज बहाव में गिर पड़ा। जिसके कारण वह पानी के तेज बहाव में बह गया था। इस घटना की जानकारी मिलने के उसके परिजनों सहित घटना स्थल पर अग्निशमन दल व स्थानीय निजामपुरा पुलिस पहुँच कर शव की तलाश करना शुरू किया किन्तु पानी अधिक होने के कारण केवल निराशा हाथ लगी थी। इसके बावजूद की उसके शव की तलाश जारी थी। आज नाले में पानी कम होने से उसका शव घटना स्थल से मात्र 100 मीटर दूरी पर कीचड़ में फंसा मिला। पुलिस ने स्थानिकों की मदद से शव को निकालकर पोस्ट मार्डम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट