
भिवंडी - चिंचोटी रोड़ पर बने खतरनाक गड्ढों से प्रवासी व वाहन चालक परेशान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 18, 2022
- 363 views
भिवंडी।। भिवंडी के मानकोली से अंजूर फाटा होते हुए चिंचोटी नाका पर गुजरात राज्य के हाइवे को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल होने के कारण इस मार्ग पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। इसी रोड़ पर मालोडी गांव के किनारे सड़क पर टोलनाका बनाया गया है। शासन ने टोल नाके की वसूली एक निजी कंपनी को सौंपा है। जो बड़े बड़े वाहनों से टोल वसूल करती रही है। इसके बावजूद इस मार्ग पर मरम्मत नहीं होने के कारण चालकों व प्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस मार्ग के किनारे बसे गांव के स्थानिकों ने कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर टोल वसूल करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुके है। इसके बावजूद इस कंपनी के खिलाफ अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब हो कि मानकोली से अंजूर फाटा से चिंचोटी तक 28 किलोमीटर के लंबे राज्य मार्ग के लिए शासन ने मरम्मत व देखभाल के लिए बोओटी पद्धति नुसार सुप्रीम इंफ्रा प्रा.लिमिटेड कंपनी को टोल टैक्स वसूल करने के लिए ठेका दिया है। इसी मार्ग पर नासिक - मुंबई हाइवे सहित भिवंडी के गोदामों से वाहन माल भर कर मुंबई सहित वसई - विरार व गुजरात राज्यों के लिए वाहनों का आवागमन होता रहा है। भारी भरकम वाहनों के आवागमन से इस रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे होते रहे है। किन्तु इस रोड़ पर टोल टैक्स वसूल करने वाली निजी कंपनी द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है। जिसकी शिकायत इस रोड़ के किनारे बसे मानकोली, वलगांव, अंजूर फाटा,कारिवली, कालवर, वडघर खारबांव, मालोडी व कामन गांव के स्थानिकों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से की है। किन्तु इसके बावजूद निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना स्थानिकों ने आश्चर्य व्यक्त किया है।
रिपोर्टर