ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने निशुल्क स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर किया उद्घाटन

जौनपुर ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं  सुईथाकला  के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने निशुल्क स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने विस्तृत चर्चा की। प्रमुख प्रतिनिधि ने चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हम शरीर से जब तक स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक हम सुचारू रूप से अपने क्रियाकलापों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित नहीं कर पाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकार देश और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य मेला में कुल 170 मरीजों की जांच और इलाज किया गया । उन्होंने बताया कि शुगर, आंख, रक्तचाप ,मलेरिया, डेंगू आदि रोगों की जांच की गई ।अधीक्षक ने बताया कि कुल 30 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।  उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

 मंडल अध्यक्ष भाजपा हृदय नारायण शुक्ल ने सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंद व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं की  उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही। पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रमुख प्रतिनिधि अधीक्षक तथा मंडल अध्यक्ष ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने किया। मौके  पर  डॉ ऋषभ तिवारी,डॉ रंजना भारती, डॉ अंशुमान मिश्रा, डॉ अनुपमा डेंटल सर्जन, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य संजय सिंह, तारा प्रणय तिवारी  बीडीसी प्रतिनिधि, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, प्रेम चंद तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता, जितेंद्र सिंह शाहगंज विधान सभा संयोजक,राजेश उपाध्याय जिला कार्य समिति,अमर बहादुर सिंह युवा मोर्चा  सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी तथा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट