
पूर्व प्रधान के कार्यों की जांच मामले में मिले अपर्याप्त अभिलेख
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 20, 2022
- 421 views
सुईथाकला, जौनपुर।। डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जांच अधिकारी नामित किए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही पूर्व प्रधान अजय कुमार पर इंदल कुमार द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने पहुंचे। शिकायतकर्ता द्वारा तीन प्रति में हलफनामा देकर 13 बिंदुओं में से मात्र रिबोर तथा आरसीसी के कार्यों के अभिलेख ही विकासखंड के संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सौंपे गए।पूर्व प्रधान पर स्ट्रीट लाइट ,आरसीसी रोड, विद्यालय में मरम्मत और आवश्यक कार्य , ह्यूम पाइप, सोलर लाइट, ईंट ,मिट्टी कार्य, खड़ंजा,हैंडपंप रिबोर, कोविड-19 में निकाली गई धनराशि आदि मामले का डीएसओ ने स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की जमीनी हकीकत जानी। जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के जो भी बिंदु थे उस पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रिपोर्ट के संबंध में पत्रकारों के सवालों से किनारा कस लिया और रिपोर्ट लगाने के संबंध में मीडिया के सवालों से साफ-साफ बचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपों के प्रमाणित होने पर डीएम द्वारा कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी पूर्व प्रधान से किसी भी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है बल्कि उसने इस जांच को सच और झूठ की लड़ाई बताया। जांच अधिकारियों के द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाने के संबंध में अथवा असंतुष्ट होने पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेने की बात कही। सरकार और प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।पूर्व प्रधान ने कहा कि शिकायतकर्ता पुरानी रंजिश के तहत छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है जबकि ग्राम सभा में कार्य कराया गया है।
रिपोर्टर