शाहगंज तहसील के सभी थानों में समाधान दिवस में सुनी गई फरियादियों की फरियाद

शाहगंज ।। तहसील क्षेत्र के सरपतहां थाने में नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस समाधान दिवस में कुल  4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की टीम को निर्देशित किया गया। मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,  राजस्व निरीक्षक हरि भुवन शुक्ला सहित समस्त लेखपाल मौजूद रहे ।खुटहन थाने में तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए  जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों के समाधान के लिए टीम को निर्देशित किया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक केके चौधरी व राजस्व निरीक्षक अखिलेश यादव सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे। कोतवाली शाहगंज में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की। इस समाधान दिवस में कुल 6 मामले आए जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग की टीम को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, प्रभारी निरीक्षक जनार्दन यादव (अपराध), राजस्व निरीक्षक  बदरे आलम सहित समस्त लेखपाल मौजूद रहे। समाधान दिवस के इसी क्रम में खेता सराय थाने में थाना अध्यक्ष यजुवेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से दो शिकायतों को मौके पर निस्तारित कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट