
प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर के पत्र का यूपी बोर्ड प्रयागराज ने लिया संज्ञान, फार्म तिथि बढ़ी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 25, 2022
- 469 views
शाहगंज ।। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह के पत्र का संज्ञान लिया है।प्रदेश उपाध्यक्ष ने ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्र लिखकर यूपी बोर्ड प्रयागराज से मांग किया था कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जो छात्र आर्थिक तंगी के चलते परीक्षा शुल्क समय से नहीं जमा कर पा रहे हैं इससे वह परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बोर्ड का ध्यान आकृष्ट कराया कि यदि परीक्षा शुल्क जमा करने और फार्म भरने की तिथि नहीं बढ़ेगी तो प्रदेश के बहुत से छात्र छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे और उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ भी नहीं प्राप्त होगा जिसके भरोसे उनकी 1 वर्ष की पढ़ाई संभव हो पाती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा भेजे गए पत्र को गंभीरता से लेते हुए 10 अक्टूबर तक तिथि बढ़ा दी है। 10 अक्टूबर तक अवसर प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं में परीक्षा में शामिल होने तथा छात्रवृत्ति प्राप्त होने की उम्मीद बढ़ गई है जिसके परिणाम स्वरूप काफी छात्र और छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए अग्रसर होकर अपने जीवन के सपने को साकार कर सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षकों की तमाम समस्याओं पुरानी पेंशन बहाली तदर्थ शिक्षकों की समस्याओं वित्तविहीन शिक्षकों और विद्यालयों के हितों की हरसंभव लड़ाई में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। शिक्षकों के मुद्दों की लड़ाई के साथ साथ व छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति भी सचेत रहते हुए यथासंभव सार्थक प्रयास करते रहते हैं।छात्र हित के लिए ऐसे सार्थक कदम से प्रदेश के ऐसे तमाम गरीब छात्र जो परीक्षा शुल्क जमा करने और फार्म भरने की तिथि से चिंतित थे अब राहत की सांस ले रहे हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश के समस्त शिक्षकों के मुद्दे की हरसंभव लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में सभी शिक्षक एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम समस्याओं के आगे सरकार को झुकाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शासन द्वारा जारी पत्रांक 2093/15.07.2022-1(29) /2014 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग 7 लखनऊ दिनांक 23 सितंबर 2022 के दृष्टिगत छात्र हित में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा परीक्षा वर्ष 2000 23 के कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क प्राप्त करने या आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि बढ़ाने के संबंध में दी है।
रिपोर्टर