अटल मनरेगा पार्क से मिलेगा खेलकूद को बढ़ावा तथा बुजुर्गों के लिए चैन सुकून का उत्तम स्थान

 सुईथाकला ।। विकासखंड अंतर्गत ऊंचगांव में करीब 25 लाख रुपए की लागत से बन रहे अटल मनरेगा पार्क से युवाओं की छिपी  प्रतिभा में निखार तथा बूढ़े बुजुर्गों को चैन सुकून तथा मानसिक शांति प्रदान करेगा। प्रधान प्रतिनिधि डॉ राकेश चंद्र तिवारी ने बताया  कि  यह पार्क ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी की देखरेख में बन रहा है पंचायत के तिराहे पर निर्माणाधीन पार्क से ऐसे युवा जो खुली सड़क पर सेना में जाने के लिए तथा खेलकूद के क्षेत्र में अपनी मंजिल तलाश रहे हैं उनके लिए अभ्यास करने का एक उत्तम स्थान साबित होगा। यहां पार्क में सजावटी और छायादार पेड़ पौधों  की छांव में बैठकर राहगीर भीषण गर्मी की तपिश से राहत पा सकेंगे क्योंकि सुदूर क्षेत्रों से आने जाने वाले राहगीरों के मार्गों का संगम है और पेयजल की उत्तम व्यवस्था होगी ।उन्होंने बताया कि ऐसे बुजुर्ग जो मानसिक रूप से प्रताड़ित रहते हैं और उन्हें मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए एकांत स्थान चाहिए उनको शांति प्रदान करने का एक सबसे उत्तम स्थान साबित होगा।इसके अतिरिक्त तमाम माताएं- बहने, बूढ़े -बुजुर्ग शाम को यहां खुली हवा में  शांति से बैठकर कुछ पल व्यतीत कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पार्क से सटा हुआ बाबा बजरंगबली का भव्य मंदिर है जो पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है  पहले जहां बड़ी- बड़ी झाड़ियां उगी हुई थीं, तमाम   खतरनाक जीव -जंतु घूमते थे, इस स्थान पर लोग आने से कतराते थे किंतु अब पार्क स्थापित हो जाने से  मंदिर परिसर और मंदिर की भव्यता और सुंदरता में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर पर शाम को हनुमानजी के भक्त और श्रद्धालु आकर आरती में शामिल होते हैं तथा भजन कीर्तन करके आत्मिक आनंद की अनुभूति करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट