टोरेंट की संपत्ति नुकसान व बिजली चोरी के मामले में गुनाह दाखल

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा आऐ दिन चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी निता कृष्णा कात्राले व उनकी टीम ने खंडूपाडा, सार्वजनिक शौचालय के पास, बाहुद्दीन झोपडपट्टी क्षेत्र में बिजली नेटवर्किंग के साथ साथ छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहे शकील अंसारी व उसके एक मित्र के खिलाफ शांतिनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 18 हजार रूपये बिजली चोरी करने व नेटवर्किंग से छेड़छाड़ प्रकरण में बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138,भादंवि की धारा 336,337 व सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह दूसरी घटना में कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शिवानी मोहन मेश्राम व उनकी टीम ने मुर्तजा नगर, गौसिया रोड़, शांतिनगर परिसर स्थित मकान नंबर 616 पर छापेमारी कर बिजली उपभोक्ता हजरा मकदुम शेख व बिजली इस्तेमाल कर रहे ताहिर मकदुम शेख के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने 16 अप्रेल 21 से 15 अप्रेल 2022 तक अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पाॅवर कंपनी के मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 10,403 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,62,884.60 रूपये की बिजली चोरी किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट