भिवंडी शहर जिला भाजपा अध्यक्ष व उनकी पत्नी धोखाधड़ी के शिकार

भिवंडी।। भिवंडी शहर जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी व उनकी पत्नी शशिलता संतोष शेट्टी द्वारा खरीदी गई जमीन को दूसरे पक्ष ने जाली‌ कागज़ बना कर बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। संतोष मंजय्या शेट्टी ने चौथा निजामपुरा निवासी शबीब गुलाम दस्तगीर व बंदर मोहल्ला निवासी ओवेश अब्दुल्लाह खान के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,406,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धामणकर निवासी संतोष शेट्टी ने अपनी पत्नी के नाम पर वर्ष 2011 में उसरोली गांव भिवंडी तालुका के सर्वे नंबर 18/2/3 में से 0-46-3 हेक्टेयर भूखंड खरीदी किया था‌। इस भूखंड में से 0-23-3 हेक्टेयर जमीन अपने नाम पर व अपनी पत्नी शशिलता संतोष शेट्टी के नाम पर 0-23-3 हेक्टेयर भूखंड तहसीलदार स्थित सब रजिस्टर -1 कार्यालय में रजिस्टर भी करवाया है। इस भूखंड को शबीब गुलाम दस्तगीर व ओवेश अब्दुल्लाह खान ने  अपना स्वामित्व बताकर उक्त जमीन से 0-10-03 हेक्टेयर खाली जमीन को साई सदगुरु रियालटी एल एल पी तर्फे भागीदार पदमाकर पांडूरंग भोईर और संतोष केशव भोईर के कुलमुखत्यारी भूषण श्याम सिंगासने निवासी बाज़ार पेठ को विकसित करने व भूखंड 0-36-0 हेक्टेयर भूखंड चंद्रकांत पांडुरंग म्हात्रे, खंडू पांडूरंग म्हात्रे, जगन्नाथ पांडूरंग म्हात्रे व श्रीमति लीला दादू म्हात्रे को बिक्री कर दिया है। इस प्रकरण में उक्त दोनों आरोपियों ने दोनों पक्षों के साथ धोखाधड़ी व विश्वासघात किया है। इस प्रकार की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट