
स्वच्छता व सफाई के लिए आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2022
- 367 views
भिवंडी।।आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान नगरी 2.0 और स्वच्छ भारत अभियान के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक पखवाड़ा "स्वच्छ अमृत महोत्सव" के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंर्तगत 17 सितंबर 2022 को भिवंडी शहर में "इंडियन स्वच्छता लीग" कार्यक्रम के बाद 01अगस्त सुबह 8 बजे दरगाह दीवानशाह से मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मैदान, कोटर गेट और शिवाजी चौक से मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मैदान, कोटर गेट आदि मार्गों पर स्वतंत्र रूप से "प्लाॅग रन" कार्यक्रम अलग से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सड़कों से प्लास्टिक कचरे का संग्रह, सिंगल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध और स्वच्छता संबंधी विशेष जन जागृति की जायेगी। पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने नागरिकों से अपील की है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं डिग्री महाविद्यालयों के छात्र-छात्राऐ, धर्मार्थ संस्थाएं, स्वयं सहायता समूहों एवं शहर के नागरिक इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। प्लॉग रन कार्यक्रम के बारे में अधिक जानने और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें या रजिस्टर करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने की अपील आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने अपील की है। पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल भाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस प्रकार की जानकारी दी है।
रिपोर्टर