एसडीएम के आदेश के बावजूद सरकारी जमीन पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा बरकरार
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 04, 2022
- 558 views
शाहगंज- तहसील क्षेत्र के मोलनापुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी।शिकायतकर्ता द्वारा डीएम को अवगत कराया गया था कि गाटा संख्या 95 ,96 जो भीटा, तालाब की जमीन है जिस पर गांव के लोगों राजबहादुर सिंह, विजय बहादुर,राम सजीवन,वीरेंद्र पुत्रगण राम पदारथ,लाल साहब पुत्र महेश आदि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। प्रतिनिधि ने प्रार्थना पत्र में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकता। उपरोक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा इस बात का उल्लेख किया गया है कि भूमि की पैमाइश करने के लिए नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह राजस्व विभाग की टीम के साथ गए थे और जिसमें कब्जा हटाने के संबंध में आदेशित किया गया था। इस मामले के बारे में उप जिलाधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में उचित कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग की टीम को निर्देशित किया गया है।
रिपोर्टर