आभूषण की सफाई का झांसा देकर लाखों रुपए का जेवर लेकर उचक्के फरार

शाहगंज -।। आभूषण सफाई करने के बहाने गहना ले उड़ सफाई करने के बहाने लगभग दो लाख का गहना ले उड़े उचक्के जालसाज। नई सब्जी मंडी के निकट ग्राम नटौली निवासी त्रिभुवन प्रजापति की पत्नी अपने निवास पर आराम कर रही थी। तभी दोपहर  दो आदमी घर में प्रवेश कर गए और कहने लगे कि हम लोग कंपनी की तरफ से आए हैं। गहना आभूषण की सफाई करते हैं। अपनी बातों के जाल में फंसा कर पीड़िता कंचन के सारे आभूषण सफाई करने के बहाने मांग कर ले उड़े। 

जालसाज उच्चको ने पहले सभी गहना सफाई करने के बहाने मांग कर पीडिता को गर्म पानी लाने के लिए भेज दिया। परंतु पीडिता कंचन जब बाहर आ के देखी तो कान का कुंडल, गले का मंगलसूत्र, मांग टीका, लॉकेट आदि कहने लेकर दोनो व्यक्ति चंपत हो गए। पीड़िता ने कोतवाली शाहगंज में लिखित तहरीर देकर आभूषण बरामदगी हेतु कोतवाली शाहगंज में गुहार लगाई है। एवं जल्द से जल्द बढ़ रहे गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए भी कहा। आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिन पूर्व कोतवाली सरायमीर क्षेत्र में भी इसी तरह के जालसाजो ने हाथ साफ किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट