दो अलग-अलग घरों में चोरी कर चोर लाखों का माल लेकर फरार, नागरिक भयभीत

भिवंडी।  भिवंडी में इन दिनों घरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिकों में भय का  वातावरण व्याप्त है।बतादें कि भिवंडी के दो अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने रात को घर में चोरी कर लाखों का माल लेकर फरार हो गए हैं, बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस द्वारा चोरों पर अंकुश न लगा पाने के कारण नागरिकों में निष्क्रिय पुलिस के प्रति नाराजगी व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के कशेली स्थित साईंधाम अपार्टमेंट में रहने वाले अश्वनी कुमार सुरेंद्र पांडे अपने घर का दरवाजा बंद कर परिवार के साथ ठाणे शहर में सामान खरीदने के लिए गए थे। घर में किसी के न होने की जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कड़ी का स्क्रू खोल कर भीतर प्रवेश किए और कपाट के ड्रावर में रखे सोने की चैन, मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी इस प्रकार कुल 51 ग्राम वजन के सोने के गहने 5 हजार रुपये नगद कुल मिलाकर 73 हजार रुपये के माल की चोरी कर चोर फरार हो गए हैं । घर वापस लौट कर आने के बाद अश्वनी पांडे को चोरी की जानकारी हुई, इस चोरी की घटना की शिकायत अश्विनी पांडे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है ।उक्त मामले की विस्तृत  जांच नारपोली पुलिस कर रही है। इसी प्रकार भाग्यनगर रहिवासी क्षेत्र लक्ष्मी भूमय्या कार्यवश रिश्तेदार के घर रात को गई थी.घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर के पिछले भाग की सीमेंट खिड़की को तोड़कर अंदर घुस गए और आलमारी में रखा हुआ सोने का हार, अंगूठी, चेन आदि कुल डेढ़ लाख रुपये कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं।भिवंडी में निरंतर चोरी की  बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है जो पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट