
रोटरी क्लब द्वारा विश्व मानसिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 07, 2022
- 357 views
कल्याण ।। रोटरी क्लब ऑफ कल्याण टाइगर्स के माध्यम से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रबोधनकर ठाकरे स्कूल, नेतिवली में डॉ. भूषण पाटिल (मनोवैज्ञानिक) द्वारा छात्रों को टाइम प्लानिंग, दिमाग को संतुलित रखने जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया ।
इस अवसर पर डॉ. भूषण पाटिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अच्छा खाना खाते है, व्यायाम करते हैं, लेकिन हम मानव मन की उपेक्षा करते हैं जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है, स्वस्थ दिमाग के लिए छात्र को हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, रोटरी अध्यक्ष विजय भोंसले ने भी छात्रों को निर्देशित किया कि मन को कैसे एकाग्र किया जाए, दिमाग एक समय में केवल एक ही काम कैसे करता है यह छात्रों को दिखाया, आगे कहा कि छात्रों को कभी सपने नहीं देखना चाहिए, कल्पना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सपने कभी सच नहीं होते, छात्रों को अपनी आंखों के सामने एक दूरदृष्टि रखना चाहिए और वर्तमान में काम करना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल नीलम वेखंडे, शिक्षक, रोटरी सचिव सुनील डालींबे व परियोजना अध्यक्ष संजय मोरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर