
भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 08, 2022
- 308 views
सुइथाकला ।। भारतीय जनता युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव निवासी पवन कुमार पाल को 7597300375 मोबाइल नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात के विरुद्ध थाने में विभिन्न धाराओं भा. दं.सं. 18 60 के तहत 504 तथा 507 मुकदमा दर्ज हो गया है ।यह घटना 0 7.09.2022 की सुबह की है। भाजपा नेता ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर 10 दिन के अंदर जान से मार डालने और जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामले की जांच उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर