
विशेष सदस्यता अभियान को लेकर अपना दल एस पार्टी की हुई समीक्षा बैठक
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 08, 2022
- 450 views
जौनपुर ।। अपना दल एस पार्टी की विशेष सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को जिला कार्यालय वाजिदपुर में समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीमाली ने कहा कि आज पूरे देश का हर गरीब तबके का व्यक्ति, शोषित और पिछड़े तबके के वर्ग सहित सर्व समाज का हित इसी पार्टी में निहित है।राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि पार्टी द्वारा चलाए गए विशेष सदस्यता अभियान में हर जाति, धर्म तथा सर्व समाज के लोग भारी तादाद में सदस्यता ग्रहण किए। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान को बड़े पैमाने पर सफलता मिली जिससे यह साबित होता है कि दबे- कुचले, वंचित समाज के लोगों की आशाएं अनुप्रिया पटेल से जुड़ी हुई हैं। पूरे देश के नागरिकों की ऐसी सकारात्मक सोच बन गई है कि उनका उत्थान और विकास केवल इसी पार्टी में है। उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा उनके हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेंगी।
समस्त कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव सामने हैं जिस प्रकार से त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा के साथ हमारा गठबंधन रहा उसी प्रकार से हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ने की उम्मीद में है। उन्होंने निकाय चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सफलता का मंत्र देते हुए उनके भीतर नई ऊर्जा का संचार किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने मतदाता सूची के कार्य में तेजी लाने की बात कही।उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है इसलिए उस पर फोकस करते हुए अपने वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में अवश्य शामिल करवाएं। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि रामपुर टाउन एरिया के साथ साथ मड़ियाहूं, कचगांव एवं मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर में तैयारी में है इसके संबंध में सूचित किया जाएगा यदि पार्टी को गठबंधन के तहत सीट मिलती है तो पार्टी यहां अपना प्रत्याशी उतारेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विशेष सदस्यता अभियान बिल्कुल सफल रहा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का ध्यान आगामी 4 नवंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन एवं निकाय चुनाव पर केंद्रित है। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों का सम्मान समारोह आगामी 15,16 तारीख को जिला कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा।संचालन हरिहर प्रसाद पटेल ने किया। मौके पर व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल,जयप्रकाश पटेल ,रामसमुझ गौतम, संजय यादव, रामराज प्रजापति ,संतोष पटेल ,कमलेश राजभर, अमित पटेल ,मान सिंह पटेल सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर