भतीजे ने चाचा पर किया चाकू से हमला

भिवंडी।। भिवंडी के कामतघर परिसर में शराब के नशे में भतीजे ने अपने ही सगे चाचा पर चाकू से हमला करने की घटना घटित हुई है। अपने ऊपर हुए हमले के कारण भतीजे के खिलाफ चाचा ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भतीजे के विरुद्ध भादंवि की धारा 324,323,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्रप्त जानकारी के अनुसार कामतघर, हनुमान नगर परिसर में राजूसिंह तेजांसिह टाक (५६) का मटन बिक्री की दुकान है। इसी दुकान पर राजू सिंह व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है‌ कल मध्य रात्रि के दरमियान राजूसिंह तेजांसिह टाक का भतीजा भूशीसिंह उर्फ दिपक चोनासिंह टाक (३७) शराब की नशे में आया और कहने लगा कि "तुम सब संपत्ति मेरे नाम करों और तुम यहां से चले जावो"। तब राजू सिंह ने कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है। तुम शराब के नशे में हो, कल आओ बात करते है। जिससे नाराज़ होकर भूशीसिंह उर्फ दिपक चोनासिंह टाक ने अपने चाचा को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा। यही नहीं चाकू से अपने चाचा पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट