गोदाम से लाखो रूपये के कच्चा धागा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 11, 2022
- 278 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत वलगांव गोदाम परिसर में अज्ञात चोर ने शटर तोड़ कर गोदाम में रखा विभिन्न कंपनियों के कच्चा धागा ( कोम) लगभग 1,55,208 रूपये का माल चोरी करने के घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने गोदाम मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 7 व 8 अक्टूबर की रात दापोड़ा रोड़, प्रेरणा कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित धनलक्ष्मी वेअर हाउसिंग, गायत्री बिल्डिंग ए/4 के गोदान क्रमांक 2,3 का अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर प्रवेश किया और गोदाम में रखा सेन्टव्हिनटेक स्टाइल के 160 कोम, सिंगल काॅटन श्री व्यंकट शिव पार्वती प्रा. लि. कंपनी के 40 कोम और पाॅलिस्टर चंदुरन काॅटनमिल्स के 192 कोम कुल 1,55,208 रूपये का कच्चा (धागा) चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत व्यवसायी किरण दिनकर तोड़कर ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक तनवले कर रहे है।
रिपोर्टर