हमेशा के लिए नि:स्वार्थ भावना से समाज के लिए जीना चाहता हूँ - शिवम कुमार

भभुआ कैमूर ।। विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी युवा के रूप में एक मात्र कैमूर जिले के शहर भभुआ वार्ड नं०-09 के निवासी विन्ध्याचल प्रसाद के पुत्र समाजसेवी शिवम कुमार को उनके कम उम्र में कई पर्यावरण संरक्षण एवं समाज के कई विभिन्न सामाजिक दायित्व में बहुत ही सराहनीय एवं बेहतर कार्य को देखते हुए। उन्हें मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति फारूक अली, स्वामी अतिदेवानंद, डाॅ. हरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार आदि लोगों के हाथों से "राष्ट्रीय सेवा एकता सम्मान" से सम्मानित किया गया है। शिवम ने बताया कि रोटी बैंक छपरा के के चतुर्थ वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय सेवा एकता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पर 09 अक्टूबर को दिन रविवार को छपरा शहर के सिटी गार्डन में छपरा रोटी बैंक के आयोजक रविशंकर उपाध्याय व उनके टीम के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुझे राष्ट्रीय सेवा एकता सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये मेरे जिंदगी का एक गौरवान्वित पल है। जो हमारे कैमूर के लिए गौरव की बात है। मुझे समाज के क्षेत्रों में कार्य करने के द्वारान कई विभिन्न कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। फिर भी मैं सकारात्मक ऊर्जा सोच के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता रहा। हौसला, जज्बा और जुनून हो तो बड़ी से बड़ी कठिन काम मुश्किलें पल भर में दूर हो जाती है। शिवम ने बताया कि समाज में मेरा कर्म ही मेरा पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं। मैं हमेशा के लिए नि:स्वार्थ भावना से समाज के लिए जीना चाहता हूँ। मैं उम्र में छोटा जरूर हूँ, लेकिन मेरा जज्बा, हौसला, आवाज बुलंद हैं। इंसान की लगन और मेहनत उसे सफलता के उस मकाम तक ले जाती हैं। जहां तक जाने के लिए कई लोग बस सोचते रह जाते हैं। गरीबी की आग में तपकर जब सोना निकलता है , तो उसकी चमक समाज के लिए किस तरह बिखरती हैं। ये समाज में कार्य करने के बाद पता चलता हैं।कैमूर के लाल समाजसेवी शिवम कुमार ने कई विभिन्न क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक पहल के साथ पहचान बनाने वाले को छपरा में राष्ट्रीय सेवा एकता सम्मान से सम्मानित की खबर मिलते ही कैमूर वासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह व हर्ष का महौल बना हैं। रोटी बैंक जो लगातार चार वर्षों से प्रत्येक दिन निःस्वार्थ भाव से समाज कल्याण के लिए भूखों व जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जो बहुत ही सराहनीय व अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। समाज के लोगों को जागरूकता के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर रहें हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट