शांतिनगर परिसर से 6 बकरा व 1 बकरी चोरी पुलिस थाना में मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के सलामतपुरा परिसर में आऐ कार सवारों ने 6 बकरा व एक बकरी चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। बकरी मालिक ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक साफिया स्कूल के पीछे, सलामत पुरा परिसर में रहने वाले अब्दुल हमीद युसुफ मंसूरी (49) बेरोजगार होने के कारण एक खुले गाले में बकरी का पालन कर जीवन यापन करता था। कल दोपहर 2:30 बजे के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति एसेंट कार नंबर एम एच-14 बी एक्स 4808 से आऐ और दुकान के खुले गाले में घास खा रहे 6 बकरा व एक बकरी को कार में जबरन भरकर फरार हो गये। शांतिनगर पुलिस ने 48 हजार रूपये के मुद्देमाल चोरी के प्रकरण में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट