
भिवंडी पालिका की घोर लापरवाही उजागर खुले नाले में गिरकर दो वर्षीय बालक की मौत, इंजिनियर पर कार्रवाई की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2022
- 364 views
भिवंडी ।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत अजमेर नगर गेट नंबर -2 में दीपावली के पूर्व संध्या पर पालिका के इंजिनियर वसीम शेख की लापरवाही से एक घर में मातम छा जाने की घटना रविवार शाम 4 बजे के दरमियान घटित हुई है। इस घटना से पूरे परिसर में दुःख छाया है।
पालिका प्रशासन ने अजमेर नगर गेट नंबर -2 के किनारे दो वर्ष पूर्व पुराने नाली को तोड़ कर लाखों रूपये खर्च कर नाली बनवाने का काम शुरू किया था। जिसका काम अधूरा पड़ा है। आधे नाली पर चेंबर लगाऐ गये है और आधे भाग को खुला छोड़ दिया गया था। आज शाम तीन बजे के दरमियान नाले के पास खेल रहे प्रथामेश कमलेश यादव (2) वर्ष इस नाली में गिर पड़ा और नाली में डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी।
अर्ध निर्मित नाली होने के कारण कई महीने से यह खुला पड़ा था। नाली की सफाई नहीं होने से पानी भरा था। इसी नाली के पास प्रथामेश खेल रहा था। नाले पर रखे चेंबरों में लगभग एक फिट की दूरी थी। दो चेंबरों के बीच खुले भाग में प्राथमेश गिर पड़ा और नाली में भरा पानी व कचरा में वह डूब गया जिसमें उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने सोचा कल दीपावली होने के कारण उसके पिता कमलेश उसे लेकर बाज़ार खरीददारी करने गया है। इसके बावजूद उसके चाचा व माॅ प्राथमेश की तलाश कर रही थी। इसी दरमियान पता चला कि वह नाली में गिरा है, आनन - फानन में उसके परिजनों ने उसे नाली से बाहर निकाला और इलाज़ हेतु स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल ले गयें। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाली के बांधकाम में लापरवाही :
पालिका ने दो वर्ष पूर्व इस नाली को तोड़ कर लाखों रूपये खर्च कर ठेकेदार द्वारा नई नाली बनवाने का काम शुरू करवाया था किन्तु आठ - दस महीने से इसका काम था। इस काम को देख रहे पालिका इंजिनियर वसीम शेख ने काम बंद होने पर ठेकेदार के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की और ना ही काम बंद होने की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। स्थानिकों ने बताया कि कौन ठेकेदार है और कौन इंजिनियर आज तक पता नहीं चला ? केवल सिर्फ मजदूर ही काम करने आते रहे थे।
स्वच्छता एप्प पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई नाली की सफाई :
स्थानिकों ने पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के अधिकारी जे.एम.सोनवणे पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाली का काम अधूरा होने के कारण पूरी तरह से नाली जाम थी जिसके कारण बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुँचता था। नाली की सफाई करने के लिए आरोग्य विभाग के स्वच्छता विभाग एप्प पर भी शिकायत दर्ज करवाया गया था। इसके बावजूद ना तो नाले की कभी सफाई और ना ही कोई अधिकारी देखने आया। वही पर स्थानिकों ने पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से ठेकेदार व इंजिनियर पर कार्रवाई करने की मांग की है।
************************
पालिका के आरोग्य विभाग प्रमुख जे.एम. सोनवणे व इंजिनियर वसीम शेख से संपर्क किया गया किन्तु रविवार छुट्टी की दिन होने के कारण आरोग्य व स्वच्छता विभाग प्रमुख सोनवणे से संपर्क नहीं हो सका। वही पर इंजिनियर वसीम अंसारी ने बताया कि नाला है अथवा नाली इसकी जानकारी नहीं है और क्या घटना घटित हुई है इसकी भी जानकारी नहीं है।
रिपोर्टर