
2 ट्रक 2 मोटरसाइकिल व एक ऑटो रिक्शा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 29, 2022
- 296 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए वाहन मालिकों में अपने वाहनों को लेकर चिंता व्याप्त है। पुलिस के मुताबिक दो दिन के भीतर अज्ञात चोरों ने विभिन्न जगहों से 2 मोटरसाइकिल, दो ट्रक और एक ऑटो रिक्शा चोरी किया है। पहली घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत रहने वाले उमर अकरम अंसारी की साइन मोटरसाइकिल शास्त्रीनगर स्थित हाजी अजीमूद्दीन बिल्डिंग के पार्किंग में पार्क थी जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह कृपा शंकर रामसूरत गुप्ता की साइन मोटरसाइकिल शांतिनगर पुलिस चौकी के सामने, होंडा मोटरसाइकिल शो रूम के पास से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत दो दिन के भीतर तीन वाहन चोरी के मामले दर्ज हुए है। राम केदार सिंह ने अपनी ऑटो रिक्शा को काल्हेर स्थित मच्छी मार्केट के पास पार्किंग किया था। अज्ञात व्यक्ति ने ऑटो रिक्शा का लाॅक तोड़ कर चोरी कर लिया। ओसवाल पार्क में आशीष उमेश झा ने अपनी 2 लाख रूपये कीमत की मिनी ट्रक को पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह संदियान भगवान मोरे ने अपनी दो लाख कीमत की 16 चकिया अशोक लेलैंड कंपनी ट्रक को भिवंडी रेल्वे स्टेशन के सामने खुली जगह पर पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर