युवा समाजसेवी द्वारा छठ व्रतियों के बीच सुबह में अर्क और चाय की गई व्यवस्था


कैमूर ।। जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पटसेरवा पुल स्थित दुर्गावती नदी घाट पर आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह था वही सुबह में घाट पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी सुनील सिंह के द्वारा व्रतियों के बीच सुबह का अर्क का दूध एवं चाय की व्यवस्था की गई आपको बता दें कि युवा समाजसेवी  एवं उनके साथियों द्वारा प्रत्येक साल पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं साफ-सफाई से लेकर  घाट पर व्रत कर रहे सभी व्रतियों के बीच जाकर  चाय अपने युवा टीम के साथ पहुंच जाते है वही छट घाट पर लाइट और साउंड का भी व्यवस्था राज डीजे के प्रोपराइटर  अजय राम के द्वारा किया गया वही अजय राम के द्वारा प्रत्येक साल घाट पर लाइट बत्ती एवं साउंड का व्यवस्था निशुल्क किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट