सुईथाकला बीआरसी पर मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती

सुईथाकला ।। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर देश के पूर्व गृह मंत्री ,प्रथम उप प्रधानमंत्री, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल की देन है।खंड शिक्षाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के एकीकरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।जूनागढ़ व हैदराबाद की समस्याओं को जिस सूझबूझ से विलय करके समस्या को हल करने का निर्णय लिया इससे उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि देश को मजबूती दिलाने में गांधीजी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ संघर्ष किया।मौके पर सतीश सिंह, पारसनाथ यादव,सुधाकर सिंह,इंद्रसेन तिवारी,रविंद्र भास्कर,राकेश कुमार यादव,रमेश यादव,राकेश कुमार,रमेश प्रजापति, पशुपतिनाथ सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट