दो दिन के भीतर 10 ठेला गाड़ी मालिकों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के क्षेत्रों में ठेला हाथ गाडी मालिकों द्वारा फुटपाथ कब्जा करने से राहगीरों को आने जाने में बाध्यकारी बने हुए है। वही सड़क पर पैदल चलाने से अनेक राहगीर आऐ दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है। जिसे देखते हुए नारपोली पुलिस ने दो दिन के भीतर फुटपाथ कब्जा कर व्यवसाय कर रहे 10 हाथ गाड़ी मालिकों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हेमंत मुकुदचंद देशमुख नारपोली से अंजूर फाटा रोड़ पर स्थित ओसवाल हाल के नजदीक अपनी इडली डोसा की गाड़ी लगाकर फुटपाथ कब्जा कर रखा था। रामसेवक रामकृपाल यादव व सुदिष्ट हजारी मुखिया मानकोली नाके के दाऐ बाजू फुटपाथ पर गाडी लगाकर चाइनीज खाद्य पदार्थ की बिक्री कर रहा था। काल्हेर रेती बंदर पाईप लाइन रोड़ पर सत्यवीर राजू गौड़ सार्वजनिक रोड़ पर पानीपूरी बिक्री करते हुए पाया गया। इसी परिसर में जवार फिरंगी चव्हाण ने सार्वजनिक रोड़ पर जलेबी, शिवम विनोद मदेशिया शेवपूरी गाड़ी लगाकर सार्वजनिक  फुटपाथ को कब्जा कर लिया था। मानकोली से अंजूर फाटा रोड़, दापोड़ा परिसर में राजू गोपाल थापा चायनीज की गाड़ी, संतोष कुमार सुरेन्द्र सहानी अंडा बुर्जी की गाड़ी लगाकर सार्वजनिक फुटपाथ को अवरूद्ध कर दिया था। काल्हेर सुपर मार्केट के सामने संतोष विलास पाटिल ने चायनीज और कशेली से शिप्ला चौक रोड़ पर नईम शमीम मंसूरी ने सार्वजनिक सड़क पर चिकन फ्राय करते हुए पाया गया। नारपोली पुलिस ने सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 283 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट