सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी में बदमाशो ने बैंक कर्मचारी से लाखों रूपये लूटा

भिवंडी।। भिवंडी कल्याण रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल के सामने दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने बैंक सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में बैंक कर्मचारी से जबरन बीच सड़क पर 11,75,000 रूपये लूट लेने की घटना घटित हुई है। शाम चार बजे हुई इस लूटकांड से शहर में हड़कप मचा हुआ है। हालांकि बैंक कर्मचारी की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशो के खिलाफ भादंवि की धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बेसीन कैथोलिक को - ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कर्मचारी रीजाॅय जोसेफ फरेरा (26) और सुरक्षा रक्षक इमरान विलाल सय्यद (41) कोणार्क बिल्डिंग, गाला नंबर तीन में स्थित बेसीन कैथोलिक को - ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा क्रमांक - 53 से एक काले बैंग में 11,75,000 रूपये भरकर मोटरसाइकिल से कल्याण रोड़ पर स्थित आय.डी.बी.आय बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। इस दरमियान कल्याण रोड़ के पंजाब नेशनल बैंक के सामने, ट्रांसफर के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने उनके हाथ से जबरन रूपये से भरा बैंग छिनकर राजनोली की तरफ भाग गऐ। शहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट