गोदाम की जाली तोड़ कर सवा चार रूपये कीमत के लैपटॉप,टैब अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के दापोड़ा रोड़ पर स्थित वलगांव, कृष्णा कंपलेक्स के दो गोदामों को अज्ञात चोरों ने दीवार के खिड़की की जाली तोड़ कर गोदाम में रखा लगभग 4,25,224 रूपये कीमत के लैपटॉप, टैब व यूपीएस को चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने गोदाम में काम करने वाले मॅक्सी मीन अॅन्ड्रोमचाडों की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दापोड़ा रोड़ के कृष्णा कंपलेक्स में आयरिस ग्लोबल सर्विसेस प्रा. लिमिटेड कंपनी के वेयर हाउस एफ -1, एफ -2 में अज्ञात चोरों ने दीवार में लगी खिड़की की जाली तोड़ कर प्रवेश किया और गोदाम में रखा नवीन लैपटॉप, टैब व यूपीएस कुल 4,25,224 रूपये का माल चोरी कर लिया। पुलिस ने गोदाम में काम करने वाले की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट