
भागवत कथा सुनने से समस्त पापों से मिलती है मुक्ति -- ह्रदयानंद शास्त्री
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 03, 2022
- 602 views
बिक्रमगंज से चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) ।। भागवत कथा सुनने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। मन में सकारात्मक भावों का उदय होता है और भगवान सच्चितानंद की प्राप्ति होती है। उक्त बातेें कथावाचक हृदयानंद शास्त्री भिखारी बाबा काशी वाले ने बिक्रमगंज में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान कराते हुए कहा। उन्होने कहा कि कथा का श्रवण करने से भयभित मन को शांति मिलती है वहीं मन काबू में रहता है तथा भगवत रस में डूबकी लगाने का मौका मिलता है। मनुष्य को एकचित होकर भगवान के लीला पर आधारित कथा को सुन कथारूपी गंगा में डूबकी लगाना चाहिए। मायारूपी संसार में मानव का मन अशांत हो जाता है जहां कथा सुनने से अशांत मन को शांति मिलती है और भगवान के चरणों में मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथावाचक शास्त्री ने कहा कि अगर किसी देवी देवताओं के पूजा के अवसर पर कथा का आयोजन किया जाना अच्छी पहल है। कथा में भाग लेकर एकत्रचित होकर ध्यान से कथा को सुने ताकि भटक रहे मन को शांति मिल सके। कथा सुनने के लिये भक्तों की हुजूम उमड़ रही है।
रिपोर्टर