टोरेंट पाॅवर के बिजली नेटवर्किंग लाइन से छेड़छाड़ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पाॅवर कंपनी के बिजली नेटवर्किंग से छोड़कर कर कंपनी को 15 हजार रूपये नुकसान पहुंचाने के प्रकरण में कंपनी के सहा. व्यवस्थापक प्रदीप तारा धीमन ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर रोलेक्स होटल के नजदीक सागर अपार्टमेंट में रहने वाले सलमान सिद्दीकी के खिलाफ  बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सलमान सिद्दीकी अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पाॅवर के मिनी सेक्शन पीलर से जाने वाले विद्युत सप्लाई नेटवर्किंग लाइन से छेड़छाड़ कर 15 हजार रूपये का नुकसान किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट