
भिवंडी पालिका के इंजीनियर सहित बांधकाम ठेकेदार व काॅन्टेक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 05, 2022
- 717 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग क्रमांक तीन अंतर्गत अजमेर नगर परिसर में एक अर्ध निर्मित नाली के पास खेलते समय 18 महीने के मासूम प्रथमेश कमलेश यादव की नाले में गिरने से मृत्यु होने की घटना दीपावली के एक दिन पूर्व 30 दिसंबर शाम सवा पांच बजे के दरमियान घटित हुई थी। स्थानीय नारपोली ने मृतक के पिता कमलेश यादव की शिकायत पर इस घटना को डायरी में रजिस्टर्ड कर इसकी जांच कर रही थी। नारपोली पुलिस ने इस घटना की जांच के दरमियान पाया कि माऊली झोराक्स व स्टेशनरी सेंटर के सामने डॉ. समीम की चाल, अजमेर नगर में पुरानी नाली को तोड़कर नई नाली बनाने का काम 10 लाख रूपये की विधायक निधि से पालिका के इंजीनियर, बांधकाम ठेकेदार मुक्तदीर बुबेरे और सब काॅटेक्टर प्रवीण सूर्या राव ने करवाया था। किंतु नाली के ऊपर चेंबर अथवा स्लैब नहीं लगाया। नाली खुली होने के कारण इसके पूर्व भी इसी नाली में कई लोग गिरकर जख्मी हुए थे। जिसके शिकायत के बाद ठेकेदार व पालिका के इंजीनियर ने नाली का अधूरा काम पूरा नहीं किया। इसी खुली नाली में दीपावली के एक दिन पूर्व 18 महीने के मासूम प्रथमेश यादव की गिरने से मौत हो गई थी। नारपोली पुलिस ने कमलेश कुमार यादव की शिकायत पर बांधकाम ठेकेदार, सब कांटेक्टर और पालिका के इंजीनियर के खिलाफ भादंवि की धारा 304 (अ), 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पालिका के इंजीनियर व ठेकेदार के विरुद्ध हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अन्य स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों में इंजीनियर व ठेकेदार की सुरक्षा संबंधी घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण इस प्रकार की दूसरी घटना की पुनवृर्ति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विठ्ठल बढ़े कर रहे है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।।
रिपोर्टर