पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश कुमारी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कादीपुर ।। समाजसेवी, राम नयन वर्मा कॉलेज आफ लॉ मंगरावां सूरापुर के संरक्षक राजमणि वर्मा की पत्नी व कादीपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश कुमारी का इलाज के दौरान 7  नवंबर को शाम 6:00 बजे निधन हो गया। उनकी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। लखनऊ के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। अचानक तबीयत और खराब हो गई ।चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व सदस्य जिला पंचायत जितेंद्र वर्मा बाजीगर में दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह पूरे समाज के लिए अत्यंत दुखद घटना है। परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। संकट की इन विषम परिस्थितियों में आत्मा की शांति व परिवार के लोगों को कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट