निलेश की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पांच घंटे किया जाम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 08, 2022
- 303 views
रामगढ़, कैमूर ।। रामगढ़ बक्सर रोड पर रोहियां गेट के पास हुए सड़क हादसे में निलेश की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को पांच घंटे जाम रखा। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह जेसीबी से टेम्पो में ठोकर मारने वाली कार को उठवाकर सिसौड़ा लाए। इस बीच रामगढ़ व नुआंव के थानाध्यक्ष तथा रामगढ़ की सीओ अर्चना कुमारी सिसौड़ा पंहुची। ग्रामीणों ने मृतक निलेश के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की लेकिन अधिकारियों ने प्रावधानों का हवाला देते हुए तत्काल मुआवजा राशि देने नहीं मिलने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और साढ़े दस बजे के करीब सड़क को जाम कर दिया। लोगों का आक्रोश इतने पर ही नहीं थमा तो अकोढ़ी स्थित दुर्गावती नदी पुल के पास सड़क को जाम कर दिया। जाम से बक्सर व मोहनियां की आवाजाही ठप हो गई। वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर एक बजे डीएसपी फैज अहमद व पुलिस इंस्पेक्टर पंहुचे और लोगों को समझाया। हालांकि आक्रोशित लोग फिर भी नहीं माने और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव के गांव आने तक जाम रखने का फैसला सुनाकर पुलिस की मंशा पर पानी फेर दिया। लेकिन घंटो मशक्कत करने और कुछ समाजसेवकों के द्वारा व डीएसपी महोदय के द्वारा कहे गए मदद के आश्वासन के साथ ग्रामीणों ने 2बजकर 15मिनट पर जाम खाली किया गया।
रिपोर्टर