बारह वर्षीय बालक मिला 12 फिट गहरी खाई में अपहरण का प्रयास या....??

कल्याण ।। टिटवाला के बल्याणि निवासी एक नाबालिक लड़के के अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है हालांकि उसी परिसर में एक खाई के समीप पत्थर पर बेहोशी हालत में वह नाबालिक पड़ा हुआ परिजनों को मिल गया पर हैरत की बात तो यह है कि वह बालक उस जानलेवा निर्जन खाई तक कैसे पहुंचा यह एक रहस्य का विषय बना हुआ है ।

बता दें कि टिटवाला के बल्याणि स्थित डोंगरी माता मंदिर के पास बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित सिंह अपने बीबी व बच्चों के साथ रहता है बुधवार कि सुबह 6.30 बजे उसका 12 वर्षीय लड़का सत्यम घर से कचरा लेकर फेकने के लिए निकला काफी समय बितने के बाद भी वह वापस घर नही आया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दिया इतने में बजरंग दल के लोगो को भी इसकी सूचना दे दी गयी थी सभी उक्त स्थल पर जा पहुचे और सत्यम की तलाश शुरू कर दिया कुछ घंटों की तलाश के बाद सत्यम पास की खाई में करीब 10 फिट नीचे एक पत्थर पर बेहोश पड़ा हुआ मिला किसी तरह उसे वहां से निकाला गया और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ता कल्याण तालुका पुलिस स्टेशन जा पहुचे और पुलिस उप निरीक्षक दिलीप देशमुख से सत्यम के अपहरण की शिकायत दर्ज करा दिया सत्यम के पिता के बताए अनुसार पुलिस ने अस्पताल जाकर सत्यम का जवाब दर्ज किया सत्यम ने बताया कि किसी ने उसके ऊपर पीछे से स्प्रे किया और जब वह पलटा तो उस व्यक्ति ने फिर से उसके ऊपर स्प्रे का छिड़काव कर दिया जिसके पश्चात वह बेहोश हो गया सत्यम उस व्यक्ति का चेहरा नही देख पाया था वही सत्यम के पिता रोहित सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहनेवाले भोला चौहान से कई बार विवाद हो चुका है और उसने इनको धमकी भी दी थी जाच अधिकारी दिनकर चकोर ने मामले में विस्तृत जांच करते हुए संदेहास्पद आरोपी भोला को हिरासत में ले लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट