19 ट्रिलियन के लक्ष्य को पूरा करें बैंक कर्मी- प्रबंध निदेशक

जौनपुर ।। शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव होटल में आयोजित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 104 वें स्थापना दिवस के अवसर पर  पहली महिला प्रबंध निदेशक ए.मनिमेखलाई ने वर्चुअल उद्घाटन  किया। प्रबंध निदेशक ने समारोह में जुड़े बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च 2023 तक बैंक के व्यापार स्तर को 19 ट्रिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से आह्वान किया कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी बैंक के व्यापार को उत्तरोत्तर उत्कृष्टतम बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए पूरी जी जान के साथ काम करें।उन्होंने अपनी घोषणा में यूनियन बैंक द्वारा ग्राहकों की सेवा में और पारदर्शिता पूर्ण सेवाएं व गुणवत्ता लाने की दिशा में बैंक द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और भी नए उत्पादों की शुरुआत करने की बात कही।

अग्रणी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार सिन्हा ने प्रबंध निदेशक द्वारा दिलाए गए संकल्प के प्रति समस्त शाखा प्रबंधकों व अधिकारियों कर्मचारियों  खरा उतरने के के संबंध में पूर्ण विश्वास जताया।क्षेत्रीय प्रमुख ने शाखा प्रबंधक व अधिकारियों कर्मचारियों से उद्बोधन में कहा कि ग्राहक देवता का स्वरूप है उनके साथ सेवा में किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपील किया कि ग्राहकों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए उनको बेहतर सेवाएं प्रदान करें ।कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार सिन्हा ने पधारे हुए अतिथियों, आगंतुकों ,ग्राहकों व गणमान्य नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रकट किया। क्षेत्रीय प्रमुख ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्राहकों को बैंक की बेहतर व समुचित सुविधाएं दिलाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी लोगों ने रात्रिभोज में हिस्सा लिया जिसकी व्यवस्था बैंक कार्यालय द्वारा की गई थी। मौके पर शंकर चंद्र सामंत ,एलडीएम उमाशंकर ,मुख्य प्रबंधक गण के. एम.के .वर्मा व जटाशंकर झा सहित अधिकारी कर्मचारी व ग्राहक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट