कल्याण पूर्व के हजरत मूसा शाह सुहागी उर्फ ​​बाबा होम बाबा संदल बडे धूम धाम से मनाया गया

कल्याण ।। कल्याण पूर्व में हजरत मूसा शाह सुहागी उर्फ ​​बाबा होम का संदल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं भक्तों की उपस्थिति में दर्गा पर चादर पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया। पिछले कई सालों से इस उर्श को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

बतादें कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तरह सलाबाद सजदा किया गया। क्षेत्र और शहर के विभिन्न जगह से श्रद्धालुओं के सिर पर फुल चादर लेकर  ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ पटाखे फोड़ कर इसकी शुरुआत की गई। संदल में शहर के सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सहज प्रतिक्रिया को देखते हुए समाजसेवी  , सिरोज खान, सोनू खान, , हुसैन शेख, फारूक खान, आलम शेख द्वारा संदल के नागरिकों को असुविधा से बचने के लिए जलपान उपलब्ध कराया गया।  जिसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया। इस मौके पर मनसे वार्ड अध्यक्ष मोहन गुप्ता उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक यादव व मोहन गुप्ता का बडा योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट