44 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 13, 2022
- 273 views
समापन समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी
शाहगंज ।। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता में जनपद जौनपुर की 44 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2022 का आयोजन दिनांक 14 नवंबर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया के प्रांगण में होगा। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा होंगे। समापन समारोह कार्यक्रम दिनांक 15 नवंबर 2022 मंगलवार को अपराहन 3:00 आयोजित होगा जिसकी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि साईं तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी होंगे।कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल तथा मुख्य आयोजक विधायक रमेश सिंह ने आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने की अपील किया है।
रिपोर्टर