
माल से भरा ट्रक चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 14, 2022
- 402 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में वल गांव, दापोड़ा रोड़ पर माल से भरा एक ट्रक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने वल गांव, दापोड़ा रोड़ के किनारे आयसर टेपो क्रमांक एम एच 04 डी के 7753 माल भरकर कृष्णा होटल के पास खड़ा किया था और चाय नाश्ता करने के लिए होटल के अंदर गया था। इस दरमियान अज्ञात चोर ने माल से भरा ट्रक को चोरी कर फरार हो गये। जिसकी जानकारी मिलने पर ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना ट्रांसपोर्ट के मालिक बृजेश कुमार जगदीप सिंह को दी। उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत की है। नारपोली पुलिस ने 11,88,114 रूपये कीमत के ट्रक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर