खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव होंगे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव

सुईथाकला ।। विकासखंड क्षेत्र के बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम दिनांक 19 नवंबर शनिवार को प्रातः 10 बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव (स्वतंत्र प्रभार) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी'  की गरिमामयी उपस्थिति होगी। प्रबंधक सुरेश पांडेय ने क्षेत्र के आम जनमानस एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में  पहुंचकर सकुशल संपन्न कराने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट