पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप विजय मिश्र गैंग का सदस्य/गैंगस्टर मनीष मिश्रा के 03 शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त

भदोही ।। वर्तमान में जेल में निरूद्ध गैंगस्टर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही, वाराणसी सहित महाराष्ट्र राज्य में लूट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, गैंगस्टर, गुंडा,एन.एस.ए. व धोखाधड़ी के गम्भीर अपराधों के लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है

कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोपीगंज पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप विजय मिश्र गैंग का सदस्य(भतीजा) गैंगस्टर मनीष चंद्र मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के विरुद्ध पंजीकृत विभिन्न आपराधिक मामलों के दृष्टिगत श्री गौरांग राठी, जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त के नाम स्वीकृत 03 शस्त्र लाइसेंस (राइफल, रिवाल्वर, डी.बी.बी.एल.) निरस्त किया गया है।

वर्तमान में थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी पर पंजीकृत लूट व हत्या के अभियोग में गैंगस्टर अभियुक्त मनीष मिश्रा जेल में निरुद्ध है। 

गैंगस्टर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही, वाराणसी सहित महाराष्ट्र राज्य में लूट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, गैंगस्टर, गुंडा,एन.एस.ए. व धोखाधड़ी के गम्भीर अपराधों के कुल-21 अभियोग पंजीकृत हैं, जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

1.मु0अ0सं0-111/02 धारा- 147 148 149 307 302 504 34 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही

2.मु0अ0सं0-179/02 धारा-एन.एस.ए. एक्ट थाना कोईरौना जनपद भदोही

3.मु0अ0सं0-104/02 धारा- 171ख भा0द0वि0 व 135 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम थाना कोईरौना जनपद भदोही

4.मु0अ0सं0-294/02 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही

5.क्र0सं0-1309/08 धारा- 3/4 गुंडा अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही

6.क्र0सं0-1479/08 धारा- 110G सीआरपीसी थाना गोपीगंज जनपद भदोही

7.मु0अ0सं0-109/02 धारा- 191 भा0द0वि0 व 135 का0पु0 अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही

8.मु0अ0सं0-209/10 धारा- 384,409, 467, 468, 471,506 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

9.मु0अ0सं0-44/11 धारा-419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही

10.मु0अ0सं0-52/12 धारा- 110G CRPC थाना गोपीगंज जनपद भदोही

11.मु0अ0सं0-341/10 धारा- 147 171 352 504 506 भा0द0वि0 व 3(1)7 एससी/एसटी एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही

12.मु0अ0सं0-6075/11 धारा-120B 147 148 149 307 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही

13.मु0अ0सं0-194/21 धारा-147 323 504 506 307 392 452 120B भा0द0वि0 थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी

14.मु0अ0सं0-147/02 धारा-174ए, 506 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

15.मु0अ0सं0-197/09 धारा-147 148 149 323 452 504 506 भा0द0वि0 3(1)एससी/एसटी एक्ट व 148 जेड एल आर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही

16.मु0अ0सं0-336/10 धारा-110G थाना गोपीगंज जनपद भदोही

17.मु0अ0सं0-377/10 धारा-3(1) गुंडा अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही

18.मु0अ0सं0-98/21 धारा-376D,504,506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना ऊंज जनपद भदोही

19.मु0अ0सं0-08/21 धारा-376,506,34 भा0द0वि0 थाना कोलोवाड़ी मुम्बई(महाराष्ट्र)

20.मु0अ0सं0-109/22 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही

21.मु0अ0सं0-139/22 धारा-115 120b, 386, 506 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट